मनरेगा योजना में जेसीबी का हो रहा उपयोग, मजदूर परेशान

झारखंड
Spread the love

गुमला। ग्रामीणों के लिए सरकार ने मनरेगा के तहत रोजगार दिया है। हालांकि कुछ लाभुक अपना रूवाब दिखाकर जेसीबी मशीन का उपयोग करते नजर आ रहे। इससे मजदूरों का रोजगार छिनता नजर आ रहा है। वे परेशान हैं।

जानकारी के मुताबिक गुमला जिले के जारी प्रखंड की मेराल पंचायत के सकतार गांव में मनरेगा का कुआं जेसीबी मशीन से खोदा जा रहा है। मनरेगा एक्ट में कुआं की खुदाई स्थानीय मजदूरों से कराना है। सोमवार की रात जेसीबी मशीन से कुआं खोदने का ग्रामीणों ने विरोध किया। इसके बाद भी लाभुक द्वारा मुखिया का धौंस दिखाकर जबरदस्‍ती कुआं खोदा गया।

स्‍थानीय लोगों के मुताबिक वर्ष 2023-24 के तहत सकतार गांव में मनरेगा कुआं की योजना गांव के ही राफेल मिंज द्वारा कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लाभुक राफेल मिंज पंचायत के मुखिया चाजरेंन मिंज का रिश्तेदार है। मनरेगा एक्ट के तहत मुखिया के रिश्तेदार कार्य नहीं करा सकते है। इस मामले की जानकारी पूरे प्रखंड में आग की तरह फैल चुकी है। कई लोग इसे मैनेज करने में एड़ी चोटी एक किये हुए है।

जेसीबी मशीन किस व्‍यक्ति की है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि बिचौलिया कुएं के सामने नजर आए। इसकी सूचना बीपीओ सहित अन्य कर्मियों को भी दी गई। हालांकि उन्‍होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इस योजना को मनरेगा से प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है। यहां तक कि‍ इसका जियो टैग भी नहीं किया गया है।

बताते चलें कि मनरेगा योजना के तहत संचालित योजनाओं का काम शुरू करने से पहले सूचना पट्ट लगाना अनिवार्य है। हालांकि काम शुरू करने से पहले किसी भी योजना पर सूचना पट्ट नहीं लगाया जाता है। यही कारण है कि योजना किस विभाग और कितनी राशि की है, इसका किसी को पता नहीं चल पाता है। योजना पूर्ण होने के बाद रातों-रात सूचना पट्ट लगाकर सिर्फ फोटो खींच लिया जाता है।

इस संबंध में बीपीओ अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कि जनप्रतिनिधियों की सूचना पर उक्त तालाब का स्थलीय जांच की गई। हालांकि यह मनरेगा योजना से संचालित नहीं है। ना ही इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8