सेल के वार्षिक खेल का समापन, विजेता पुरस्‍कृत

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। रांची में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) इकाई ने अपने बहुप्रतीक्षित मेगा वार्षिक खेल आयोजन का समापन किया। पिछले पखवाड़े से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में 78 प्रभावशाली कार्यक्रम हुए, जिसमें कर्मचारियों, उनके जीवनसाथी और बच्चों ने हिस्सा लिया।

बाहरी कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण में दौड़ (100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर), डिस्कस थ्रो, शॉट-पुट, बॉल थ्रो और लोकप्रिय सुई धागा प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं। इसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए। जोड़ों के लिए विशेष बैलून गेम भी थे। जीवंत और प्रतिस्पर्धी माहौल ने सेल समुदाय के बीच टीम वर्क और खेल भावना को प्रदर्शित किया।

पुरस्कार वितरण और समापन समारोह में मुख्य अतिथि वेद प्रकाश, ईडी (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन), संजय धर सीजीएम (एचआर-एलएंडडी), एमटीआई, एसके गुप्ता सीजीएम (आरएमजी), एसपी दास सीजीएम (सीईटी) इस कार्यक्रम का समन्वयन और निगरानी सेल रांची इकाई के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और अध्यक्ष (एसयूएससी) एस जे जाचुक द्वारा की गई।

पुरस्कार वितरण समारोह के माध्यम से इसके सुचारू क्रियान्वयन और सफलता को सुनिश्चित किया गया। सम्मानित अतिथि और आयोजन समिति को धन्यवाद महाप्रबंधक एवं उपाध्यक्ष (एसयूएससी) संजीव कुमार ने दिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8