राम प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता मोरबे की टीम

झारखंड खेल
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरीगावां खेल मैदान आयोजित स्वर्गीय राम प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब मोरबे की टीम जीती। झारखंड मोरबे की टीम ने बिहार के तिलोखर की टीम को पांच विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्रामपुर विधानसभा के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने विजयी टीम को ट्राफी प्रदान करते हुए कहा कि हार जीत खेल के दो पहलू हैं। हारने से किसी भी टीम के खिलाड़ियों को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। लगन व मेहनत के साथ खेलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हरीगावां के इस खेल मैदान को और विकसित किया जाएगा।

टूर्नामेंट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए तिलोखर की टीम निर्धारित 14 ओवर में 120 रन बनाकर आउट हो गयी। वीरू ने 54 और शशि कुमार ने 34 रन का योगदान दिया। मोरबे के खिलाड़ी अंकित ने चार विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी मोरबे की टीम 11.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 121 रन बनाकर ट्राफी पर कब्जा जमाई। इमोज ने 36 रन बनाया। तिलोखर टीम के राहुल ने चार विकेट झटके।

मैन ऑफ द मैच का खिताब मोरबे टीम के खिलाड़ी अंकित को मिला, जिसने 4 विकेट लिए और 29 रन बनाए। मैन ऑफ द सीरीज तिलोखर टीम के खिलाड़ी राहुल को मिला। विजेता टीम को ट्राफी के साथ नकद 15 हजार व उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ नकद 8 हजार दिया गया।

अम्पायर की भूमिका बिपुल सिंह व टीपु पासवान ने निभाई। स्कोरर चंदन सिंह और कमेंटेटर अभिनंदन शर्मा व राहुल पाण्डेय थे। मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, नीरज सिंह, अरुण राम, लल्लू यादव, उप मुखिया अतीस सिंह, गोरख प्रसाद सिंह, अजीज अंसारी, हसन रजवार, हरिनाथ चंद्रवंशी, शिव प्रसाद गुप्ता सहित दर्शक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *