गडकरी ने कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम का किया एलान, दुर्घटना पर इतने लाख रुपये तक मुफ्त इलाज

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर आ रही है, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क हादसों के पीड़ितों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम का एलान कर दिया है। गडकरी ने बताया, “एक्सीडेंट होने के 24 घंटे के अंदर, जैसे ही पुलिस को सूचना मिलेगी, पीड़ितों को 7 दिनों तक या अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।”

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया, “हिट एंड रन मामले में मौत होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।”

केंद्रीय मंत्री ने बताया, “साल 2024 में सड़क हादसों में 1.80 लाख मौतें हुई हैं। हेलमेट न पहनने की वजह से 32,000 लोगों की मौत हुई। दूसरी गंभीर बात यह है कि 60% दुर्घटनाएं 18 से 34 वर्ष की आयु के लोगों में हुई हैं। हमारे स्कूलों और कॉलेजों के सामने एग्जिट-एंट्री पॉइंट पर उचित व्यवस्था न होने की वजह से 10,000 लोगों की मौत हुई।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “मंगलवार को सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक हुई। जिसमें सुरक्षा उपायों पर जोर दिया गया। सभी ने मिलकर तय किया कि हम सड़क हादसों में हो रही मौतों को कम करने की कोशिश करेंगे।”

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें

https://chat।whatsapp।com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX