उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

झारखंड
Spread the love

संजय यादव

देवघर। उपायुक्त विशाल सागर द्वारा मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने युवाओं एवं नये चालकों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में सभी लोग सहयोग करें। सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।

इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ जिले के सभी प्रखण्डों एवं अनुमंडल मुख्यालय में 31 जनवरी तक घुमकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के अलावा दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को मदद करने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर मुख्य रूप से नये चालकों व युवाओं को जागरूक किया जायेगा।

उपायुक्त ने मुख्य रूप से युवाओं से अपील करते हुए यातायात नियमों को पालन अत्यंत आवश्यक व महत्वपूर्ण है, क्योंकि सड़क दुर्घटना के वजह से होने वाली क्षति एक ऐसी क्षति है, जिसकी पूर्ति करना संभव नहीं है इसलिए आवश्यक है कि हम सभी सावधान होकर वाहन नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों यथा-हेलमेट का उपयोग करना, शराब पीकर या फोन पर बात करते हुए गाड़ी न चलाना, रैश ड्राईविंग न करना, ओवर टेक न करना आदि नियमों का पालन वाहन चलाते समय अवश्य करें।

वर्तमान समय में जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है, वैसे-वैसे वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है कि सड़कों पर वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों का पालन अवश्य रूप से किया जाय।

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण, जिला परिवहन पदाधिकारी  अमर जॉन आईन्द, नजारत उपसमाहर्ता मनोज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, यातायात डीएसपी  लक्ष्मण प्रसाद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, परिवहन कार्यालय के अधिकारी व कर्मियों के साथ, सड़क सुरक्षा मैनेजर शिव कुमार, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, सदस्य, पी आई यू सदस्य, कार्यालय कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX