गाजियाबाद। हैरान कर देने वाली खबर गाजियाबाद से आ रही है। यहां के एक प्राइवेट कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छात्र स्टेज से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाता हुआ नजर आ रहा है।
छात्र के नारा लगाने के बाद ही एक महिला टीचर ने उसे डांटना शुरू कर दिया। टीचर ने गेट आउट कहते हुए छात्र को स्टेज से नीचे उतार दिया। इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर ने स्टेज से नारा लगाने को बेकार की बातें कही है।
जानकारी के मुताबिक, यह गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज का मामला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉल में बैठे कुछ छात्र ‘जय श्री राम’ कह रहे हैं। इसके बाद स्टेज पर खड़ा एक छात्र माइक पर ‘जय श्री राम भाई’ कहता है। इसके तुरंत बाद एक महिला टीचर छात्र को स्टेज से नीचे उतरने को कहती हैं।
टीचर ने कहा, ‘आप यहां नारे लगवाने के लिए नहीं हैं। ये एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है।’ इसके बाद वीडियो में टीचर की आवाज साफ नहीं है, लेकिन कुछ ही देर बाद वो तेज आवाज में गेट आउट कह हाथों से इशारा करते हुए छात्र को स्टेज से नीचे उतरने को कहती हैं। महिला टीचर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में टीचर स्टेज से कह रही हैं, ‘हम सब यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हैं।
फिर यहां ‘जय श्री राम’ की नारेबाजी क्यों? इसका कोई लॉजिक नहीं है। ये प्रोग्राम तभी होगा, जब आप लोग अनुशासन में रहेंगे नहीं, तो आगे हम ऐसा कोई प्रोग्राम नहीं कराएंगे। एबीईएस कॉलेज में आप बैठा हैं… क्यों बेकार की बातें कर रहे हैं?’
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। कई लोगों ने महिला टीचर पर ऐक्शन की मांग की है। वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने कहा कि ‘थाना प्रभारी क्रासिंग रिपब्लिक को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।’