रांची। झारखंड चैंबर की उद्योग उप समिति की बैठक चैंबर भवन में 23 जनवरी को हुई। सदस्यों ने सिंगल विंडो सिस्टम को दुरुस्त करने के साथ ही नियमित रूप से इसके समीक्षा की बात कही। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि व्यवस्था ऐसी हो कि आवेदक को स्वतः इसकी जानकारी मिले कि उनका आवेदन कहां पेंडिंग है। यदि सिंगल विंडो रेगुलराइज हो जाय तो 80 फीसदी समस्याएं स्वतः खत्म हो जायेंगी। हम समस्याओं से उठकर डेवलपमेंट की पहल कर पायेंगे।
विभिन्न सेक्टर के कार्य में संग्लन उद्यमियों से फीडबैक लेकर सरकार को अवगत कराने पर भी सदस्यों ने चर्चा की। कहा गया कि उद्यमियों की कठिनाइयों का त्वरित समाधान होने से राज्य में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा। राज्य में बननेवाली पॉलिसी को उपयुक्त बताते हुए उद्यमियों ने पालिसी के क्रियान्वयन में होनेवाली कठिनाइयों पर चिंता जताई। यह कहा कि समयपूर्वक पॉलिसी का क्रियान्वयन नहीं होने से इसका नुकसान सरकार के राजस्व और रोजगार सृजन पर पड़ता है।
उद्योग उप समिति चेयरमैन बिनोद अग्रवाल ने कहा कि झारखंड में नए निवेश का प्रोत्साहन तभी सम्भव होगा जब यहां पहले से स्थापित उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाय। यदि स्थानीय उद्यमियों को सरकार का संरक्षण मिले तब पुराने उद्यमित ही राज्य में नया उद्योग लगाने के लिए स्वतः आगे आएंगे। चर्चाओं के क्रम में जल्द ही इस मुद्दे पर सरकार को ज्ञापन सौंपने की सहमति बनाई गई।
सदस्यों द्वारा यह भी कहा गया कि उद्योग विभाग के संपूर्ण कार्य ऑनलाइन होने चाहिए। सिंगल विंडो सिस्टम का संचालन मुख्य सचिव या विकास आयुक्त द्वारा किया जाना चाहिए न कि किसी निचले स्तर के अधिकारी द्वारा। जियाडा के सभी पद 3 वर्षों के भीतर हस्तांतरणीय होने चाहिए चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए स्टेकहोल्डर्स के प्रतिनिधित्व से राज्य में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन भी जरुरी है।
बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, अमित शर्मा, आस्था किरण, उप समिति चेयरमैन बिनोद अग्रवाल एवं अजय भंडारी, सदस्य बिष्णु अग्रवाल, अमन चौरसिया, अरुण छावछरिया, प्रमोद सारस्वत, बिनोद तुलस्यान, सुरेश अग्रवाल, मनीष पियूष, आदित्य कुमार, रमेश साहू, राजीव प्रकाश चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8