रांची। डोरंडा के नॉर्थ ऑफिस पाड़ा स्थित अंकुर क्लब ने रविवार को जे.एम.जे. स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अंकुर क्लब का उद्देश्य मानव कल्याण है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर, कम्बल और बच्चों में स्कूल बैग वितरण किया जाता है। रक्तदान शिविर के साथ मुफ्त स्वस्थ्य एवं मुफ्त नेत्र जांच की गई। बच्चो के लिए ड्रॉइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी अन्तरानन्द जी महाराज (रामकृष्ण मिशन) के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि हटिया विधायक नवीन जयसवाल, अंशुल शरण (अध्यक्ष, युगांतर भारती), श्रीमती सीमा शर्मा (भाजपा नेता), एच.जी. मधुसूदन मुकुंद प्रभु (महाप्रबंधक, इस्कॉन), जे.एम.जे. हाई स्कूल से तीमिर बेक (शिक्षक), जयंत कुमार झा (सीजीएम, मेकॉन लिमिटेड), राम जीवन महतो, श्रीमती देविका सेनगुप्ता, विनय गांगुली, उज्ज्वल भस्कर, डॉ. गौतम दत्ता, श्यामल चटर्जी, धु्व्र कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
इस वर्ष कुल ब्लड डोनर की संख्या 70, आंख चेकअप की संख्या 60 और हेल्थ चेकअप की संख्या 75 रही। कार्यक्रम का संचालन अंकुर क्लब की तरफ से बासुरीपाल, प्रेमांशु शेखर दास, रमेश धारा, तापस जाना, परिमल पाल, किशोर मांजी, तरून घोष, दिलेश्वर महतो, पीयूष सामन्ता, सीताराम सस्मल, संजय कुमार, रमन प्रसाद, तापस कांडर, बरीन पान, देवराज सेनगुप्ता, सुब्रतो, शिवा, सार्बोनी, सुप्रिया, निवेदिता, सुमोना एवं सुजाता ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8