रांची। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें रांची के सोलह स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को तीन उम्र समूहों में बांटा गया था। पहला समूह अंडर 11, दूसरा अंडर 14 और तीसरा अंडर 17 का था। चैंपियनशिप में सिंगल और डबल सेट में मैच हुए।
ओडीएम सफायर इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य अमित सिंह, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के वाइस चेयरमैन अमन सिंह और स्कूल के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से पहले दिन के खेल की शुरुआत करी।
फाइनल में बच्चों ने जी जान से जीत के लिए पसीना बहाया। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पहले खेल गुरु केशव रंजन बनर्जी और सीनियर ऑडिट ऑफिसर रुद्र बिहारी शरण की उपस्थिति में सभी विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
अंडर 11 बॉयज के सिंगल सेट में प्रथम पुरस्कार सुरेश धनंगा (विद्या सागर मंदिर स्कूल, रांची) को मिला। दूसरे स्थान पर शोभित भारद्वाज (दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची) रहे। तीसरे स्थान पर हरीश उरांव (ओडी एम सफायर इंटरनेशनल स्कूल) रहे।
अंडर 11 बॉयज के डबल सेट में प्रथम विजेता रहे विभव भागवत और ईशान इमाम (जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, रांची), दूसरे विजेता अंश राजपूत और दक्षवीर सिंह (जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, रांची) और तीसरे विजेता जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के गौरांग दर्श एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के इराज प्रधान रहे।
अंडर 14 बॉयज के सिंगल सेट में प्रथम विजेता तेजस ठक्कर (सरला बिरला स्कूल), द्वितीय शौर्य प्रकाश (डीपीएस) और तीसरे विजेता शिवांश गौतम (डीपीएस) रहे। अंडर 14 बॉयज डबल सेट में पहले विजेता अरुल कुमार डीएवी, नंदराज और अरब मिश्रा केवी, दीपाटोली रहे। द्वितीय विजेता अनुराग चतुर्वेदी और अरब कुमार (शारदा ग्लोबल स्कूल, रांची) और तीसरे विजेता कुलदीप और हरीश (ओडीएम सफायर इंटरनेशनल स्कूल, रांची) रहे।
अंडर 17 बॉयज सिंगल सेट में पहले विजेता अंगराज कोनबार (डीएवी गांधी नगर), द्वितीय धैर्य कुमार (जेवीएम, श्यामली) और तीसरे विजेता अभिराज सिंह (शारदा ग्लोबल स्कूल, रांची) रहे। अंडर 17 बॉयज डबल सेट में पहले विजेता श्रेयस राज और शौर्य प्रकाश (डीपीएस, रांची), द्वितीय विजेता अरुल कुमार और विष्णु नारायण (केरली स्कूल) एवं तीसरे विजेता मोहित और सौम्य कुमार (ओडीएम सफायर इंटरनेशनल स्कूल, रांची) रहे।
अंडर 14 गर्ल्स सिंगल सेट में पहली विजेता रही शानवी भारद्वाज (डीपीएस, रांची), द्वितीय विजेता सृष्टि राणा (संत एंथोनी स्कूल, रांची) और तीसरी विजेता शांभवी सौम्य (डीपीएस, रांची) रहीं। अंडर 14 गर्ल्स डबल सेट में प्राची कुमारी और श्रेष्ठ विद्यार्थी (डीपीएस, रांची), द्वितीय विजेता प्रिशा जैन और शांभवी सौम्य (डीपीएस) एवं तीसरी विजेता आराध्या पांडे और नाव्या जिज्ञासा (जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, रांची) रहे।
अंडर 17 गर्ल्स सिंगल सेट में अपराजिता सिंह (ओ डी एम सफायर इंटरनेशनल), द्वितीय विजेता वसुंधरा भारद्वाज (ओ डी एम सफायर इंटरनेशनल स्कूल) एवं तीसरी विजेता अपराजिता शर्मा (जेवीएम श्यामली, रांची) रहीं। अंडर 17 गर्ल्स डबल सेट में प्रथम विजेता अपराजिता सिंह और वसुंधरा भारद्वाज (ओ डी एम सफायर इंटरनेशनल स्कूल), द्वितीय विजेता मिरामा भागवत (सरला बिरला स्कूल) और अदिति भागवत (डीपीएस) एवं तीसरी विजेता आराध्या पांडे और नाव्या जिज्ञासा (जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल) रहीं।
ऑल ओवर बेस्ट प्लेयर अभिराज सिंह (शारदा ग्लोबल स्कूल, रांची) रहे। बेस्ट स्कूल ओ डी एम सफायर इंटरनेशनल स्कूल रहा।
इस बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक अतिथि कुमार जेना, योग शिक्षक देवाशीष प्रमाणिक और स्कूल की शिक्षिका सुश्री कामिनी तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX