- पहले चरण में कचहरी चौक इलाके का किया जाएगा पुनर्विकास
- क्षेत्रवार विकास और सुंदरीकरण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
रांची। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने राजधानी रांची को उसके नाम एवं गरिमा के अनुरूप विकसित करने का निर्देश जुडको को दिया है। प्रधान सचिव ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय कक्ष में इस संबंध बैठक की। जुडको की ओर से पहले चरण में कचहरी चौक और उपायुक्त कार्यालय के आसपास के इलाकों की सुदंरीकरण एवं विकास के लिए तैयार किये गये खाका का प्रस्तुतिकरण प्रधान सचिव के समक्ष किया गया। प्रधान सचिव ने प्रस्तुतिकरण देखने के बाद कहा कि कचहरी चौक की ही तरह शहर के अन्य प्रमुख क्षेत्रों के विकास एवं सौंदर्यीकरण से संबंधित प्रस्ताव जल्द तैयार किया जाये।
शहर के प्रमुख केंद्र कचहरी क्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालय है, जिससे यातायात का भारी दबाव रहता है। इसे सुगम बनाने के लिए समेकित विकास के प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण किया गया। वर्तमान में मौजूद सड़कों का चौड़ीकरण, सुंदरीकरण, फुटपाथ का निर्माण और ड्रेनेज प्रणाली और लाइटिंग का प्रावधान कर इस परिक्षेत्र को आकर्षक बनाया जायेगा। इसके तहत उपायुक्त कार्यालय, आयुक्त कार्यालय के आगे पीछे, आयुक्त कार्यालय से लाइन टैंक तालाब, शारदा बाबू लेन सहित अन्य संपर्क पथों को समेकित विकास की योजना तैयार की गयी है।
प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि जो भी सरकारी खाली जमीन और पुराने सरकारी भवन हैं, उनकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में 24 घंटे आमलोगों को उपलब्ध होने वाली जनसुविधाओं का उल्लेख किया जाये। वाकिंग मार्केट, पार्क, पौधरोपण और लाइटिंग का प्रावधान किया जाये, जिससे शहर की हृदयस्थली में बसे इस कचहरी क्षेत्र का दृश्य खूबसूरत दिखे।
प्रधान सचिव ने शहर में बेतरतीब ढंग से फैले विद्युत तारों को उर्जा विभाग के साथ तालमेल कर सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया। एलपीएन शाहदेव चौक से कांके मार्ग के सुंदरीकरण पर रिपोर्ट बनाने के लिए कहा।
जुडको द्वारा तैयार किये गये कचहरी परिक्षेत्र के प्रस्तुतिकरण को देखकर प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए राजधानी के अन्य इलाकों अलबर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, बरियातु और रिम्स चौक, सुजाता चौक, शहीद चौक, करमटोली, मोरहाबादी और अन्य सभी प्रमुख चौक चौराहों के सुंदरीकरण का काम जोन में बांट कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
प्रस्तुतिकरण के दौरान जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) गोपाल जी, महाप्रबंधक विनय कुमार, परियोजना प्रबंधक शितांशु वैभव, उप परियोजना प्रबंधक प्रत्युष आनंद और सुशांत सिन्हा उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX