- कहा, उपहार नहीं मिलने का सीधा असर पड़ेगा उत्पादन पर
धनबाद। अग्रगामी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस पर कोयला कामगारों को विशेष उपहार के रूप में ब्रांडेड मोबाइल देने की मांग की है। इस संबंध में यूनियन के रिजनल सचिव महेश कुमार ने 4 नवंबर, 2024 को बीसीसीएल के सीएमडी को पत्र लिखा है।
यूनियन के रिजनल सचिव ने कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस पर सीएमडी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोल इंडिया लिमिटेड का सफर 50 वर्ष पूर्ण हो गया। इस दौरान कोल इंडिया ने काफी उपलब्धियां हासिल की है।
क्षेत्री सचिव ने लिखा है कि वर्ष 1975-76 में कोल इंडिया लिमिटेड का वार्षिक उत्पादन 89 मिलियन टन था। वित्तीय वर्ष 2024 में 773.6 मिलियन टन पहुंच गया। इससे स्पष्ट होता है कि 50 वर्षों के सफर में कोल इंडिया लिमिटेड ने काफी उपलब्धियां प्राप्त कर ली हैं।
श्री कुमार ने आगे लिखा कि संघ को ज्ञात हुआ है कोल इंडिया लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर में अधिकारियों को उपहार के रूप में मोबाइल दिया जा रहा है। हालांकि बीसीसीएल के कर्मचारियों को मोबाइल नहीं दिया जा रहा है। इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा।
रिजनल सचिव ने निवेदन करते हुए आगे लिखा कि कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को विशेष उपहार के रूप में ब्रांडेड मोबाइल दिया जाय। इससे कर्मचारी प्रोत्साहित होंगे। कोयला के उत्पादन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकेगा।
श्री कुमार ने पत्र की कॉपी कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन, बीसीसीएल के डीपी को भी दी है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj