Ranchi: श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों ने रातू में दी दस्तक, बिल्डर का परिवार दहशत में, जानें पूरा मामला

अपराध झारखंड
Spread the love

  • संडे मार्केट के हैं भीम प्रसाद
  • पुलिस कर रही जांच-पड़ताल 

प्रातः नागपुरी प्रतिनिधि

रातू। थाना क्षेत्र के संडे मार्केट निवासी बिल्डर भीम प्रसाद से श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों की ओर से पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दिये जाने की बात सामने आयी है। इसके बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है।

मामले को लेकर रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। श्री प्रसाद बीपीसी इंफ्रा प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। उनका कार्यालय रातू रोड स्थित एक मॉल में है। 30 अक्टूबर की दोपहर करीब 12.37 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने को श्रीवास्तव गिरोह का अमरेंद्र तिवारी बताते हुये पांच करोड़ रंगदारी की मांग की। नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी।

रुपये देने में असमर्थता जताने पर गाली-गलौज भी की। पुलिस सीडीआर के जरिये कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। इधर, गिरोह की दस्तक से व्यवसायियों में भय का माहौल है। 

जानें पूरा मामला

आरोपी ने प्रसाद से कहा कि आपका सिमडेगा के अलावा अन्य जिले में करोड़ों का कांट्रेक्ट चल रहा है। ओडिशा में भी मंदिर का निर्माण करा रहे हो। जब भीम प्रसाद ने इससे इंकार किया, तो उसने कहा कि तुम्हारे परिवार पर हमारी नजर है। तुम्हारा बेटा गाड़ी से कब आता-जाता है, लोग कहां रहते हैं, क्या करते हैं सब पता है।

तीन पुत्र में एक पढ़ता है और दो तुम्हारे कांट्रेक्ट ऑफिस में काम करते हैं। इसके बाद से परिवार के सदस्य सहमे हुये हैं। वह अपने गेट से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।