रांची। झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए मंगलवार को झारखंड चैंबर और सहायक श्रम आयुक्त अविनाश कृष्णा की संयुक्त बैठक विभागीय कार्यालय में हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देशों के आलोक में सहायक श्रम आयुक्त ने आग्रह किया कि अपने संस्थान में कार्यरत सभी कर्मियों को मतदान के दिन 13 और 20 नवंबर को मतदान करने के लिए संवैतनिक अवकाश दें।
उन कर्मियों में दैनिक मजदूर भी शामिल हैं जो राज्य के पंजीकृत मतदाता हैं। यह भी कहा कि सभी पीएसयू, कारखानों, समेत अन्य प्रतिष्ठान/संस्थान में कार्यरत कर्मियों/श्रमिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्वयं भी मतदान में भाग लेने के साथ ही प्रतिष्ठान/संस्थान के परिसर में मतदाता जागरुकता संबंधी कार्यक्रम चलाते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें।
सहायक श्रम आयुक्त ने चैंबर और अन्य सभी संगठनों से आग्रह किया कि मतदान दिवस के अगले दिन सभी कर्मियों/श्रमिकों के साथ सामूहिक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के हैंडल को भी टैग करने का निर्देश सभी संबंधित संस्थानों को निर्गत करें।
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की प्रतिबद्धता जताते हुए व्यापारी एवं उद्यमी समाज के बीच वृहद् स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने इसके लिए राज्य अंतर्गत सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम व अन्य संस्थान में कार्यरत कामगारों को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से नियोजकों, प्रबंधकों से आग्रह किया कि एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए व्यापारी व उद्यमी बंधु मतदान के दिन अपने कर्मचारियों को उचित व्यवस्था दें।
इस बैठक में चैंबर अध्यक्ष के साथ चैंबर के सह सचिव नवजोत अलंग, सदस्य प्रमोद सारस्वत, संतोष अग्रवाल, राजीव चौधरी के अलावा कई अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj