उत्तराखंड। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। एक प्राइवेट बस के गहरी खाई में गिर जाने से 36 यात्रियों की मौत हो गई है। 24 अन्य घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, मार्चुला के पास बस खाई में गिर गई।
अल्मोड़ा के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल के अनुसार घायलों में से 4 की हालत बेहद नाजुक है। इनमें से 3 को विमान के जरिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश भेजा गया है।
एक को सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भेजा गया है। घटना के वक्त 43 सीट वाली बस में करीब 60 लोग सवार थे। बस में क्षमता से अधिक यात्रियों का होना दुर्घटना का कारण हो सकता है।
घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात की।
घटना की जानकारी ली और बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा उन्होंने की।