सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले दो युवक को भेजा जेल

झारखंड अपराध
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को डालने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर दृश्य में छेड़छाड़ एवं भ्रामक जानकारी डालने वाले पर पैनी नजर रखी थी। इसके फलस्वरुप धुरकी थाना अंतर्गत बीरबल गांव में धार्मिक सीरियल के एक दृश्य में छेड़छाड़ कर अश्लील गाना अपलोड कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन की गई। तुरंत दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता मिला है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सोशल मीडिया पर प्रचारित प्रसारित एवं अपलोड सभी खबरों पर पैनी नजर रखी हुई है। गढ़वा पुलिस अपील करती है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक, उत्तेजक, भड़काऊ मैसेज वायरल नहीं करें। लोगों को अफवाह नहीं फैलाने का अपील भी की है।

श्री सिंह ने बताया कि बिशनपुर थाना के पतिहारी गांव को लेकर 9 अक्टूबर को एक झूठी एवं भ्रामक खबर प्रसारित कर अफवाह फैलाई जा रही थी। इसे बिशनपुरा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करने पर मामला बिल्कुल बेबुनियाद एवं भ्रामक था। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर ली गई है। विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। मौके पर इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, धुरकी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj