कोयल नदी से अवैध रूप से बालू लोड करते दो ट्रैक्टर जब्त

झारखंड अपराध
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले की कांडी पुलिस ने गुरुवार की सुबह में कोयल नदी से अवैध रूप से बालू लोड करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया। कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की तो देखा कि कोयल नदी में दो ट्रैक्टर पर बालू लोड किया जा रहा है। पुलिस को देखते ही ट्रेक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने लगे, लेकिन ट्रैक्टर बालू में फंस जाने के कारण सभी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस काफी मशक्कत के बाद जेसीबी के माध्यम से बालू में फंसे मात्र एक ट्रैक्टर को कोयल नदी से बाहर निकाल पाने में सफल रही। एक ट्रैक्टर कोयल नदी में ही फंसा है। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गयी। घटना स्थल पर हंगामा की आशंका को देखते हुए मझिआंव थाना पुलिस को भी बुलाना पड़ा।

मझिआंव थाना प्रभारी आकाश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद रहे। उक्त मामले में थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि इस मामले में अपने वरीय पदाधिकारी से मंतव्य लिया जा रहा है। आदेश के अनुसार जब्त वाहनों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj