द्वितीय इंटर स्कूल योगा चैंपियनशिप सह योग उत्सव का आगाज

झारखंड
Spread the love

  • रांची के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने ले रहे भाग

रांची। नामकुम रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में द्वितीय इंटर स्कूल योगा चैंपियनशिप सह योग उत्सव 2024 का आगाज 26 अक्‍टूबर को हुआ। नटराज योग संस्थान, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल एवं रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम हो रहा है।

इस अवसर पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल एवं नटराज योग संस्थान के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मदन सिंह, वाइस चेयरमैन अमन सिंह एवं डीएवी नीरजा सहाय की प्राचार्या किरण यादव ने संयुक्त रूप से किया।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो राजीव अस्थाना, प्रो बीआर सोनी, अंकुरण हॉस्पिटल के चीफ़ डायरेक्टर डॉ राज नारायण साहू, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सह आयोजन समिति के ऑर्गेनाइजिंग डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार, आयोजन सचिव सह रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, नटराज योग संस्थान के निदेशक आर्य प्रहलाद भगत, गुरुकुल शिक्षा के निदेशक सूरज प्रसाद मौजूद थे।

योग उत्सव-2024 प्रतियोगिता में योगासन, स्पीच, क्विज, पेंटिंग आदि कई प्रतियोगिताएं हुई। इसमें कई स्कूल के बच्चे ओर बच्चियां भाग लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम संचालिका सुषमा कुमारी, योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तकनीकी पदाधिकारी डॉ एसके घोषाल, प्रशांत सिंह, चैताली मुखर्जी, चंदू कुमार, सोनाली सरकार, शंकर राणा, पूजा सिंह, अम्या अंशु, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, अजय कुमार, मधु शर्मा, कृतिका जोशी, रैना,ममता कुमारी सहित देवाशीष, अतिथि एवं अर्जुन आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj