आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उप विकास आयुक्त समीरा एस ने केंद्रीय विद्यालय (बरही) की पेयजलापूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए बैठक समाहरणालय सभागार में 3 जुलाई को की। उन्होंने विद्यालय परिसर में जलस्रोत की पहचान दो दिनों के अंदर करने का निर्देश पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता और सेन्हा के अंचल अधिकारी को दिया। इसमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के साथ समन्वय स्थापित किये जाने का आदेश दिया।
उप विकास आयुक्त ने विद्यालय के समीप जिस रैयत की भूमि पर जलस्रोत है, उससे समन्वय स्थापित कर भूमि हस्तांरित कराये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई किये जाने का आदेश दिया। वर्तमान में विद्यालय के समीप पेयजलापूर्ति के लिए गुजरनेवाली पाईपलाईन योजना की मरम्मत कराये जाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया।
बैठक में पीएचईडी कार्यपालक अभियंता अनुप हांसदा, अंचल अधिकारी विजय कुमार, केंद्रीय विद्यालय के सहायक आयुक्त बलेंद्र कुमार, अधिकारी दिलीप मिश्रा, प्राधानाध्यापक अजय कुमार चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे।