सीएम के पास रहेगा शिक्षा विभाग, बेबी देवी को मिला उत्‍पाद

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। स्‍कूली शिक्षा एवं सारक्षरता विभाग सीएम हेमंत सोरेन के पास रहेगा। नवनियुक्‍त मंत्री श्रीमती बेबी देवी को उत्‍पाद एवं मद्य निषध विभाग की जिम्‍मेवारी सौंपी गई है। इससे संबं‍धित अधिसूचना मंत्रीमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने 3 जुलाई को जारी कर दिया।

बतातें चलें कि आज दोपहर में झारखंड मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में श्रीमती बेबी देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित समारोह में उन्‍हें शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सम्मिलित हुए। मौके पर मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों ने मंत्री पद की शपथ लेने पर श्रीमती बेबी देवी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

जानकारी हो कि श्रीमती बेबी देवी दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्‍नी है। उनके निधन के बाद से बेबी देवी या इनके पुत्र को मंत्री बनाए जाने की चर्चा चल रही थी।