अब गंभीर मरीजों को आसानी से पहुंचाया जा सकेगा बड़ा अस्‍पताल

झारखंड
Spread the love

  • रेड क्रॉस सोसाइटी को मिला अति आधुनिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। अब जिले के गंभीर मरीजों को आसानी से बड़ा अस्‍पताल पहुंचाया जा सकेगा। दरअसल, रेड क्रॉस सोसाइटी को एक अति आधुनिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस मिला है। इंडियन बैंक के निदेशक बालमुकुंद सहाय के प्रयास से सोसाइटी को यह मिला है। एंबुलेंस के लोकार्पण कार्यक्रम में रेडक्रॉस के पदधारि‍यों ने इंडियन बैंक के निदेशक बालमुकुंद सहाय, क्षेत्र प्रबंधक राकेश सहगल और अंचल प्रबंधक रामस्वरूप सरकार का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बालमुकुंद सहाय ने कहा कि हमने महसूस किया कि गढ़वा में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस नहीं होने से जिले के गंभीर मरीज की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है। कभी गढ़वा से रांची, कभी गढ़वा से बनारस, पटना आदि ले जाने में मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है। अब उम्मीद करते हैं कि इस एंबुलेंस के आ जाने से मरीज को सुरक्षित बड़े अस्पताल में पहुंचा कर इलाज कराया जा सकेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ एमपी गुप्ता ने की। कार्यक्रम में रेड क्रॉस एग्जीक्यूटिव कमेटी के वरिष्‍ठ सदस्य अलखनाथ पांडे, सचिव डॉ जेपी सिंह सहित बैंक के अधिकारियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस के एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य शैलेंद्र पाठक और धन्यवाद सोसाइटी के वाईस चेयरमैन विनोद कमलापुरी ने किया। कार्यक्रम के बाद बैंक के निदेशक एवं अधिकारियों ने एंबुलेंस की चाबी रेड क्रॉस के पदधारि‍यों को सौंपी।

इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस के संरक्षक ओमप्रकश कांस्यकर, वाईस पेट्रोन प्रो शिवपूजन सिंह, सह सचिव नंदकुमार गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य डॉ एनके रजक, रघुवीर प्रसाद कश्यप, राजमणि प्रसाद, नामधारी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य धर्मचंद अग्रवाल, प्रो उमेश सहाय, उमेश अग्रवाल, शौकत खान, बिनोद गुप्ता, रामनारायण प्रसाद, दयाशंकर गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी सहित रेड क्रॉस के सदस्य, इंडियन बैंक के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj