माई भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता संगोष्ठी, शपथ, जागरुकता रैली आयोजित

झारखंड
Spread the love

  • स्वच्छ वातावरण के निर्माण में सबका सहयोग जरूरी : डॉ ब्रजेश
  • स्वच्छता हमारे स्वभाव का अहम हिस्सा होना चाहिए : डॉ जयप्रकाश

रांची। रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस एवं रिम्‍स की डेंटल इंस्टीट्यूट की एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में माई भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता संगोष्ठी, शपथ, स्वच्छता जागरुकता रैली एवं स्वच्छता ड्राइव  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डेंटल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ जय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के निर्माण में सबका सहयोग अति आवश्यक है। सामूहिक प्रयास से ही पूरे देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि समय रहते स्वच्छता पर ध्यान नहीं रखा गया तो वो दिन दूर नहीं, जब समाज व्यापक बीमारियों से ग्रसित हो जाएगा।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ जयप्रकाश ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वभाव का प्रमुख हिस्सा बने, इसके लिए हमारी सोच में हमेशा स्वच्छता की बात रहनी चाहिए।

कार्यक्रम को रिम्स के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एस बी सिंह, डेंटल इंस्टीट्यूट के डॉ अर्पिता राय, डॉ ओमप्रकाश, डॉ संदीप कुमार, डॉ प्रिय रंजन, डॉ शाश्वत,  एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर, क्षणिका, सुरभि, रुपाली आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन डेंटल इंस्टीट्यूट के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमित वसंत महुली ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डेंटल इंस्टीट्यूट की एनएसएस के टीम लीडर्स सीमा कुमारी, ईशा आर्या की उल्लेखनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम में मेरा युवा भारत के अंतर्गत दीपावली को ध्यान में रखते हुए वृहद स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डेंटल कॉलेज एवं रिम्स परिसर में स्वच्छता जागरुकता रैली एवं स्वच्छता ड्राइव चलाया गया। जगह-जगह डस्टबिन एवं स्वच्छता वाले कर्मचारियों को ग्लव्स एवं मास्क वितरित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj