जल्द बजेगी झारखंड विधानसभा चुनाव की डुगडुगी, आज रांची पहुंचेगी चुनाव आयोग की टीम  

झारखंड
Spread the love

रांची। जी हां, झारखंड में विधानसभा चुनाव की डुगडुगी अब जल्द बजने वाली है। इसकी तैयारियों की समीक्षा करने करने के लिए चुनाव आयोग की टीम आज यानी सोमवार को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आ पहुंच रही है।

23 और 24 सितंबर को आयोग की टीम अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार पूरी टीम के साथ रांची आ रहे हैं। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने ये जानकारी दी।

झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने रविवार को जानकारी दी कि चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रही है। दो दिनों में कुल पांच बैठक करेगी। 23 सितंबर को चार बैठक होगी और 24 सितंबर को चुनाव आयोग की टीम एक बैठक करेगी।

पहले दिन की बैठक में सोमवार को चुनाव आयोग के पदाधिकारी राज्यस्तरीय बैठक करेंगे। राजनीतिक दलों, सुरक्षा को लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। अगले दिन जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ टीम बैठक कर स्थिति का आकलन करेगी।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय झारखंड दौरे पर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पांच समीक्षा बैठक करेगी। बैठक को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दोनों निर्वाचन आयुक्त अन्य पदाधिकारियों के साथ रांची पहुंचेंगे। कुल 12 अधिकारियों की टीम रांची आएगी।