पुलिस ने मकान मालिक समेत तीन को भेजा जेल
- दो पर है बैटरी चोरी का आरोप
- तीनपहाड़ क्षेत्र के हैं रहने वाले
रातू। रातू थाना क्षेत्र के फुटकलटोली निवासी सनाउल्लाह अंसारी को घर में किरायेदार रखना महंगा पड़ा। पुलिस ने सिमलिया स्थित दुल्हन बैंक्वेट के जेनरेटर का केबल काट बैटरी चोरी करने के आरोप में कबाड़ी सलीम शेख और अलाउद्दीन शेख समेत उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों साहेबगंज जिले के तीनपहाड़ इलाके के हैं।
सनाउल्लाह पर आरोपियों को अपने मकान में बतौर किरायेदार शरण देने का आरोप है। पुलिस ने दो बैटरी भी बरामद कर लिया है। घटना 12 सितंबर की बतायी जा रही है।
फुटेज से हुई शिनाख्त
फुटेज से दोनों की पहचान हुई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि, दोनों पिछले करीब दो साल से परिवार के साथ सनाउल्लाह के घर में किरायेदार हैं।
थानेदार आरएन सिंह ने चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से क्षेत्र में लाउड स्पीकर के जरिये एलान कराया था, कि जिनके यहां भी किरायेदार हैं, मकान मालिक थाने से उनका सत्यापन करायें। लेकिन, सनाउल्लाह ने ऐसा नहीं किया। उनके जेल जाने से किरायेदार रखने वाले अन्य मकान मालिकों में हड़कंप है।