गोमिया थाना में पूछताछ के लिए लाया गया युवक फरार

झारखंड अपराध
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। गोमिया थाना में पूछताछ के लिए लाया गया एक युवक पुलिस को चकमा देकर सोमवार को फरार हो गया। थाना से फरार होने के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

जानकारी के अनुसार पिछले 18 अगस्त की रात स्वांग आदर्श कालोनी निवासी सुनील सिंह के बंद आवास से अज्ञात चोर लगभग 29 लाख रुपए के जेवर सहित नकदी चुराकर ले गए थे। गोमिया पुलिस आरोपी की धर पकड़ और समान की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

इस क्रम में गोमिया पुलिस ने कथारा ओपी थाना क्षेत्र से एक युवक को पूछताछ के लिए गोमिया थाना लाया। पुलिस द्वारा इस मामले पर पूछताछ की गई। वह युवक थाना के बरामदे में बैठा था। इस दौरान युवक पुलिस को चकमा देकर थाना से फरार हो गया।

इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि चोरी के मामले में पुलिस शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ कर रही है। इस क्रम में कथारा से एक युवक को पूछताछ के लिए लाया गया था। पुलिस उक्त युवक से पूछताछ कर चुकी थी। वह पुलिस को सूचना दिए बगैर थाना से चुपके से निकल गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj