सरायकेला। सरायकेला जिले के उपायुक्त एवं एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने कोलाबिरा स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड कंपनी के बाहर सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों से शनिवार को करीब 90,700 जुर्माना वसूला है।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले की सड़कों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि, रामकृष्ण फोर्जिंग प्लांट लिमिटेड प्रबंधन को बार-बार निर्देश देने के बाद भी लगातार यातायात नियमों की अनदेखी की जा रही है, शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ी का चालान काटा गया है।
यातायात पुलिस के द्वारा लगातार यह अभियान चलाया जाएगा जो भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाएंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी।