आदित्यपुर। सरायकेला जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने शनिवार को शराब माफिया शिव मंडल समेत पांच अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है, जिसमें शिवा मंडल के अलावे विक्की महंती, पवन कुमार प्रसाद, आयुष कुमार, विजय मुंडा और गौतम रंजन शामिल हैं।
बताते चलें कि, शिव मंडल अवैध शराब खरीद बिक्री मामलों में फरार चल रहा था, जबकि विक्की महंती और पवन कुमार पर छिनतई का आरोप है। शुक्रवार को अपने साथी के साथ सरिता टॉकीज के समीप जा रही महिला के पास से बाइक सवार उच्चके झपटकर बैग छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस की छानबीन के दौरान विक्की महंती और पवन कुमार प्रसाद का नाम सामने आया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। साथ में 7 लेडिस पर्स भी बरामद किए हैं।
शुक्रवार को आदित्यपुर-2 के रोड 32 की एक महिला के साथ शेरे पंजाब चौक पर आयुष कुमार के द्वारा छिनतई कर भागने के दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग से धर दबोचा गया था, जिसमें उसके पास से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
इधर शुक्रवार को ही गश्ती के दौरान इमली चौक के समीप पुलिस की गाड़ी देखकर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, जिसका नाम विजय मुंडा और गौतम रंजन है, बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी रांची के रहने वाले हैं। उनकी तलाशी लेने पर पास में 14 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया है। सभी अपराधियों को पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।