गम्हरिया: सरिया चोरी करते दो चोर रंगेहाथ गिरफ्तार, फिर…

अपराध झारखंड
Spread the love

आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया ब्लॉक परिसर में निर्माणाधीन सरकारी भवनों के लिए रखे सरिया की चोरी करते दो चोरों को परिसर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ थाने ले गयी है। साथ ही ऑटो और उसमें लदा सरिया जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार एक मालवाहक ऑटो संख्या JH05DQ-9780 पर सवार दो युवक ब्लॉक परिसर से लोहे का सरिया लेकर निकल रहे थे। इसी बीच परिसर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी की नजर उनपर पड़ी और उसने वाहन को रुकवा कर जानकारी लेना चाहा, जिसके बाद दोनों युवक घबरा गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षा कर्मियों ने दोनों युवकों को ऑटो सहित धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया है।