सोनाहातू प्रखंड मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह आज, मैट्रिक, इंटर में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले किये जाएंगे सम्मानित

झारखंड
Spread the love

सोनाहातू। सोनाहातू प्रखंड स्थित माही वेंकट हॉल में सोमवार को प्रखंड मेधा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। गूंज परिवार सिल्ली के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 2024 में सिल्ली प्रखंड में मैट्रिक व इंटर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समेत उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो उपस्थित रहेंगे। गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रखंड के सभी शिक्षक, पूर्व शिक्षक, आजसू पार्टी की सभी प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी, ग्रामप्रभारी, चूल्हा प्रमुख, सक्रिय महिला, जेएसएस के पदाधिकारी, एसएफसी के सदस्य, प्रखंड के सभी शिक्षक, पूर्व शिक्षक, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्था के सदस्य एवं आम लोगों को मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित होने का आग्रह किया है।