विधायक प्रतिनिधि, जिप उपाध्यक्ष व प्रखंड प्रमुख ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

झारखंड
Spread the love

सिल्ली। सिल्ली प्रखंड के लोटा एवं गोड़ाडीह पंचायत क्षेत्र में रविवार को कई योजनाओं का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी व प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने संयुक्त रूप से किया। इसमें लोटा पंचायत के हड़वाडीह में 150 फीट फेवर ब्लॉक पथ, लोटागाढ़ा पार मैना टोला में 220 फीट पीसीसी पथ तथा गोड़ाडीह पंचायत के पलाशडीह टांड़घर में 300 फीट पीसीसी पथ एवं गोड़ाडीह ऊपर टोला में 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य शामिल है। सभी कार्य विधायक निधि की राशि से किया जाना है।

मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जयपाल सिंह ने कहा कि  विधायक सुदेश महतो का प्रयास है कि कोई गांव व मोहल्ला सड़क से वंचित नहीं रहेगा। क्षेत्र में छुटे हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर विकास को गति दी जा रही है। जिप उपाध्यक्ष व प्रमुख ने लोगों को गांव में एकजुटता बनाए रखने एवं एवं क्षेत्र के विकास कार्यों में सहयोग करने का आह्वान किया।

इस मौके पर पूर्व मुखिया डबलू महली, त्रिलोचन महतो, सुभाष महतो, शिवशंकर प्रसाद,  मंजू देवी, अंगद महतो, हुकुम नाथ महतो, सुनील गोस्वामी, भगवान दास महतो, मंटू महतो, करन महतो, कविता देवी, ऋषिकेश महतो, चड़कु महतो समेत ग्रामीण उपस्थित थे।