सीसीएल में सेवानिवृत्‍त कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल में अगस्‍त, 2024 में 75 कर्मी सेवानिवृत्‍त हुए। रिटायर कर्मियों को मुख्‍यालय सहित क्षेत्रों में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।

मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों से महाप्रबंधक (सीपी) श्‍यायामल घोष, सीएमएस (गांधीनगर अस्‍पताल) डॉ. सुशील कुमार, मुख्‍य प्रबंधक (उत्‍खनन) संजय कुमार, कार्यालय अधीक्षक ए स्‍वीटी भेंगरा, अकांउटेंट-ए राजेश कुमार सिंह रिटायर हुए। सभी को मुख्‍यालय में ‘सम्‍मान समारोह’ का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई।

सम्‍मान समारोह में सेवानिवृत्‍त कर्मियों के कार्यानुभवों पर बनी एक शॉर्ट फिल्‍म प्रदर्शित किया गया। सेवानिवृत्‍त कर्मियों ने कंपनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे कंपनी के उत्‍तरोत्‍तर विकास की कामना करते हैं।

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने सेवानिवृत्‍त कर्मियों का अभिनंदन एवं स्‍वागत किया। कहा कि आप सभी का योगदान अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय रहा है। उन्‍होंने सेवानिवृत्‍त कर्मियों के सपरिवार सुखी, स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की।

इस अवसर पर सीसीएल मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष एवं सेवानिवृत्‍त कर्मियों के परिजन उपस्थित थे। मंच संचालन और धन्‍यवाद मुख्‍य प्रबंधक (कल्‍याण) श्रीमती केया मुखर्जी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्‍याण विभाग के कर्मियों एवं अन्‍य विभागों का योगदान रहा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj