सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में नशामुक्त भारत अभियान का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में नशामुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन 14 अगस्‍त को किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस वॉलंटियर के अलावा विवि के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्वयं और परिवार के सभी सदस्यों को नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से डीन डॉ. नीलिमा पाठक, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. संदीप कुमार, डॉ. गौतम तांती, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. रूपा, डॉ. राधा माधव झा, डॉ. रिया मुखर्जी, डॉ. विद्या झा, डॉ. पूजा मिश्रा, डीन डॉ. शुभ्रजीत मंत्री, डीन डॉ. आर.के. सिंह आदि उपस्थित हुए।

एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के आयोजन के लिए विवि के कुलाधिपति बिजय कुमार दलान, डीजी प्रो. गोपाल पाठक, डॉ. प्रदीप वर्मा और प्रभारी कुलपति प्रो.  एस.बी. डांडीन ने अपनी शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj