नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में घोटाले के आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। हिरासत में होने के चलते, उन्होंने 15 अगस्त को झंडा फहराने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल बीके सक्सेना को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने मांग की थी स्वतंत्रता दिवस के असवर पर उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह ध्वाजारोहण करेंगी।
बताते चलें कि, अब दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय को लिखित जवाब दिया है। इस जवाब में कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए आतिशी को अधिकृत करने का निर्देश कानूनी रूप से अमान्य है।
इस पर कार्रवाई नहीं की जा सकती। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हिरासत में होने के कारण केजरीवाल का पत्र लिखना और ऐसी बातचीत करना स्वीकार्य नहीं है और यह नियमों का उल्लंघन है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री गोपाल राय ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर कहा था कि, “आज मेरी मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई।
उनकी इच्छा है कि 15 अगस्त 2024 को छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में उनकी जगह मंत्री आतिशी ध्वजारोहण करें… इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।