23 माह से जेल में बंद आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम रिहा, बोले- 23 मार्च को तख्त से हटेगा ‘जालिम’

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम को जेल से रिहा कर दिया गया है। अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जिला जेल में 23 माह से बंद थे। रिहाई के बाद अब्दुल्लाह ने कहा कि उनके परिवार के साथ लंबे समय से ज्यादती आज भी जारी है।

अब्दुल्ला ने कहा, मेरे वालिद (आजम खां) के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए और बेगुनाह बीमार आदमी को जेल भेजा गया। जब उनसे पूछा गया कि 23 माह की रिहाई के बाद सरकार के रुख पर क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि देख लीजिए कि क्या हो रहा है। बकौल अब्दुल्ला, 10 मार्च को जुल्म भी खत्म होगा और जालिम भी तख्त से हटेगा।