मुंबई। देश की प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल को 2024 के लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से दिए जाने वाले विभिन्न पुरस्कारों की मंगलवार को घोषणा की गई।
वर्ष 2024 का गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार गायिका अनुराधा पौडवाल को देने की घोषणा की गई है। संगीत और गायन के क्षेत्र में उनके निरंतर और अमूल्य योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार की घोषणा के बाद अनुराधा पौडवाल ने मीडिया से खास बातचीत में कहा, “जिन लोगों का गुणगान और पूजा वर्षों से की जाती रही है, उनके नाम पर पुरस्कार पाकर बहुत खुशी हो रही है। लता मंगेशकर के नाम पर पुरस्कार पाकर मैं बहुत खुश हूं। यह एक अलग तरह की प्रतिभा है।
यह पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। यह बहुत खुशी की बात है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पुरस्कार देर से मिल रहा है, तो उन्होंने कहा, “बहुत देर हो गई।” गायिका अनुराधा पौडवाल ने पुरस्कार मिलने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “हर चीज का एक समय होता है।”