- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी की सेवानिवृति पर सम्मान समारोह का आयोजन
रांची। प्रधान स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि जब अधीनस्थ कर्मी अच्छी तरह से काम करते हैं, तब विभाग और संस्थान प्रगति के शिखर को छूता है। वे नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी की सेवानिवृति के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में बुधवार को बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आलोक त्रिवेदी ने ना सिर्फ अभियान निदेशक के तौर पर बढ़िया काम किया, बल्कि सचिवालय स्तर पर संयुक्त सचिव के पद पर भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।
प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने उनके साथ विभिन्न विभागों में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आलोक त्रिवेदी बड़ी सूझ-बूझ के साथ समस्याओं का समाधान निकालते थे। नवाचार का भी प्रयोग करते थे, जिसका लाभ विभाग को निरंतर मिलते रहा। उन्होंने कहा कि अपने करियर में अच्छा किया। भविष्य में अगले दस से पंद्रह वर्षों के प्रोडक्टिव इयर को भी अच्छे से व्यतीत करेंगे।
निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं सीके साही ने कहा कि श्री त्रिवेदी के मार्गदर्शन में हमें कार्य करने का पूरा अवसर मिला। उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने कीर्तिमान स्थापित किया।
आलोक त्रिवेदी ने कहा कि मैं टीम बनाकर चलने वाला व्यक्ति हूं। इसलिए मैं हमेशा अपने कर्मियों पर विश्वास रखता हूं। मुझे कभी निराशा हाथ नहीं लगती। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य इकाई के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यहां के कर्मियों में अपने कार्यक्रम के प्रति पूरी तरह से डेडिकेशन है, जिस कारण परिणाम बेहतर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से किए गए नवाचार और कार्यों का सुखद परिणाम आने वाले तीन चार महीनों में दिखेगा।
राज्य कार्यक्रम समन्वय अकय मिंज ने कहा कि अभियान निदेशक के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने सभी इंडिकेटर पर अच्छा काम किया। अभी हाल ही में हजारीबाग के बेड़ो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को देश के प्रमुख पांच स्वास्थ्य संस्थानों का एनक्वास सर्टिफिकेट मिला है। रांची सदर अस्पताल को भी एनक्वास सर्टिफिकेट मिल चुका है। राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अनिमा किस्कू ने कहा कि श्री त्रिवेदी के मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा और भविष्य में प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योजरमेंट कॉर्पोरेशन के एमडी अबू इमारान, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पवन कुमार, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज, अवसर सचिव जय किशोर प्रसाद, आयुष निदेशक सीमा उदयपुरी, आईईसी कोषांग के प्रभारी डॉ लाल माझी, समुदाय उत्प्रेरण कोषांग के प्रभारी डॉ कमलेश सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने आलोक त्रिवेदी के सम्मान में अपने उद्गार व्यक्त किए और उन्हें विदाई दी।
अभियान निदेशक के सम्मान में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और अधिकारियों के लिए सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर अभियान निदेशक ने दो टीबी मरीजों को गोद लिया। उन्हें निक्षय आहार का फ़ूड बास्केट भी प्रदान किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8