Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बने सुजीत नारायण प्रसाद, इस डेट को रिटायर हो रहे हैं जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी

झारखंड
Spread the love

रांची। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है।

बताते चलें कि, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी 20 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। शुक्रवार को उनका अंतिम कार्य दिवस है। जब तक नये चीफ जस्टिस की घोषणा नहीं हो जाती है, तब तक अदालत के सबसे सीनियर जज सुजीत प्रसाद कार्यभार संभालेंगे।

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी ने मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली थी। 20 जुलाई को वह रिटायर हो रहे हैं। 19 जुलाई को हाईकोर्ट परिसर में उन्हें विदाई दी जाएगी। इससे पहले ओडिशा हाईकोर्ट में न्यायधीश थे।

उन्होंने लंबे समय तक ओडिशा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की है। 20 जुलाई 1962 को ओडिशा के में जन्मे डॉ वीआर सारंगी ने बीजेबी कॉलेज भुवनेश्वर से कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद उत्कल यूनिवर्सिटी के एमएस लॉ कॉलेज कटक से एलएलबी ऑनर्स गोल्ड मेडल के साथ पास किया।