
विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के अधौरा कर्बला के मैदान में गुरुवार को मुहर्रम कमेटी अधौरा, देवडीह व सोनपुरवा के तत्वावधान में खेलकूद का आयोजन किया गया। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष व युवा समाजसेवी विकास दुबे थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से आये चार टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें उत्तरप्रदेश सहारनपुर की टीम, पलामू रामबान्ध तारा की टीम, महबूब कमेटी मंडरा की टीम व देवडीह की टीम शामिल थी।
खेलकूद के इस कार्यक्रम में सभी टीमों के खिलाड़ियों ने लाठी-भाला, गड़ासा व गदका से कई करतब दिखाया। एक खिलाड़ी ने आंख पर पट्टी बांध कर आठ लोगों के छाती पर रखे ईंट को तलवार से बारी-बारी से काटा। सहारनपुर के कलाकार आर्यन तिवारी ने दो दर्जन शीशे की बोतल को अपने सर पर फोड़ कर व गर्दन में एवं दोनों बांह पर मोटा लोहे का तार चुभाकर व उसमें ईंट लटका कर वाह वाही बटोरा। साथ ही अपने शरीर पर से ट्रैक्टर पार कर सबको हतप्रभ कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास दुबे ने कहा कि स्थानीय स्तर पर भी ऐसे छुपे रुस्तम खिलाड़ी हैं, जिसे चिन्हित कर व उनका सहयोग कर आगे बढ़ाने की जरूरत है। अगर कोई भी युवा किसी भी क्षेत्र में आगे आना चाहता है तो मैं हर समय उनके साथ खड़ा हूं।
महबूब कमेटी मड़रा को प्रथम, रामबान्ध तारा की टीम द्वितीय व देवडीह की टीम को तीसरा पुरस्कार मिला। सहारनपुर की टीम को सांतावना पुरस्कार से नवाजा गया। मुख्य अतिथि ने सभी टीमों को उपहार देकर सम्मानित किया।
मौके पर राणाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा, पूर्व मुखिया जय किशुन राम, योगेन्द्र राम, पूर्व बीडीसी शोभा देवी, झारखंड विकास पार्टी के कोषाध्यक्ष विजय कुमार, हेडमास्टर मोहम्मद गुलाम कादिर, अजीज अंसारी, इस्राइल अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, राज सिंह, अलमुद्दीन अंसारी, राम नरेश साह सहित काफी संख्या में महिलाएं-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT