योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। सभी मजदूरों का फ्री में यूनिक कार्ड बनाया जाएगा। भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के निर्देश पर 26 अगस्त से कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। सीएसपी के जिला प्रबंधक रूपेश कुमार, पप्पू कुमार और रमेश कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों के सभी प्रज्ञा केंद्रों एवं सीएससी के माध्यम से मजदूरों का यूनिक कार्ड बनाया जाएगा। सभी मजदूरों का कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा।
रूपेश ने यह भी बताया कि सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर असंगठित श्रमिक मजदूरों के पंजीकरण की सुविधा होगी। एक विशिष्ट पहचान संख्या भी जारी की जाएगी। इसके जरिए मजदूरों की पीएम सुरक्षा योजना का लाभ एक साल तक मुफ्त मिलेगा। श्रमिकों को सुरक्षा समेत कई योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।
भारत सरकार द्वारा मजदूरों की श्रेणी में खेतिहर मजदूर, मछुआरा, पशुपालक, घरेलू श्रमिक, नाई, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, सामान्य सेवा केंद्र, घर में नौकरानी, दूधवाले, प्रवासी मजदूर समेत कई दैनिक भोगी मजदूरों को रखा गया है।