
रांची। एनएसएस यूनिट I-II और सरला बिरला विश्वविद्यालय के योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विवि परिसर में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया गया। इस अवसर पर विवि के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, अधिकारी और छात्र बड़ी संख्या में सामूहिक योग कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र ने योग को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया। इससे हम सभी लाभान्वित और गौरवान्वित हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय 11 दिसंबर, 2014 को लिया गया था। इसकी शुरुआत 21 जून, 2015 से दुनिया भर में की गई। उन्होंने सभी को थोड़ा समय निकालकर नियमित योगाभ्यास करने की सलाह भी दी।
कार्यक्रम में डीन डॉ. नीलिमा पाठक ने इस बार योग का विषय ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ के बारे में बोलते हुए योग से स्वयं की पहचान कर समाज बनाए जाने पर जोर दिया। योग में पंचकोश के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दिन सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन में प्रवेश करता है। अतएव यह आध्यात्मिकता का सबसे उत्तम दिन माना जाता है।
कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को योग का अभ्यास विवि के वरिष्ठ योग शिक्षक अमरेंद्र दत्त द्विवेदी द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम में धन्यवाद डॉ. संजीव कुमार सिन्हा और मंच संचालन डॉ. अर्चना मौर्य ने किया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8