बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, अफवाहों पर ध्‍यान नहीं देने की अपील

झारखंड
Spread the love

विक्की कुमार

गुमला। बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन चैनपुर थाना परिसर में किया गया। चैनपुर एसडीपीओ अमिता लकड़ा ने इसकी अध्यक्षता की। इस अवसर पर अमिता लकड़ा ने कहा कि बकरीद का पर्व हम सभी क्षेत्रवासियों का है। जिस तरह पूर्व में सभी त्योहारों को एक जुट होकर एक दूसरे को सहयोग कर त्योहार मनाते आए हैं, उसी प्रकार भविष्य में भी सहयोग करते रहें। सभी लोग आपसी एकता और सौहार्दपूर्वक पर्व मनाएं।

थाना प्रभारी अजय यादव ने कहा कि पर्व के मद्देनजर किसी को कहीं भी किसी प्रकार की सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को दें। शांति व्यवस्था रखने में प्रशासन का सभी सहयोग करें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें। आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं।

जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा कि पूरे चैनपुर प्रखंड का इतिहास रहा हैं कि यहां सभी धर्मों के पर्व त्योहार शांति एवं सौहार्द पूर्वक आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता है। आगे भी यही परम्परा कायम रहेगी। बकरीद का त्योहार सभी लोग खुशी पूर्वक मनायें। प्रेम व भाईचारे के साथ मनायें। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें, ताकि कोई भी असमाजिक तत्वों के लोग अफवाह नहीं फैला सकें। नशापान को लेकर भी पुलिस कार्रवाई करें।

एसडीपीओ अमिता लकड़ा, जिला परिषद मेरी लकड़ा, थाना प्रभारी अजय यादव, चैनपुर मुखिया शोभा देवी ने संयुक्त रूप से सभी को बकरीद की बधाई दी। कहा कि अफवाहों को पीछे छोड़ त्योहार का जश्न सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। बैठक में मुख्य रूप से जावेद खान, आसिफ खान, अफरोज आलम, इमरान खान, विनोद जयसवाल, वार्ड सदस्य रश्मि भारती, उपप्रमुख प्रमोद खलखो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *