जेल से छूटे झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कहा- हमारे खिलाफ साजिश रची गई

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़गाई अंचल जमीन घोटाला मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट ने 28 जून को जमानत दे दी। हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर 13 जून को सुनवाई पूरी हो गई थी। कोर्ट ने ऑर्डर सुरक्षित रख लिया था। वे जेल से बाहर आ गए। उनकी पत्‍नी कल्‍पना सोरेन उन्‍हें जेल से लेने गई थीं। घर लौटने पर हेमंत सोरेन का उनकी मां ने उनका स्‍वागत किया।

सुनवाई के दौरान उपस्थित झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि आज कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने हेमंत सोरेन को ज़मानत दे दी है। सुनवाई 13 जून को ही पूरी हो गई थी। फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।

जमानत पर रिहा होने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम देख रहे हैं कि कैसे न्यायिक प्रक्रिया में दिन-महीने नहीं, बल्कि सालों लग रहे हैं। जो लड़ाई हमने शुरू की और जो संकल्प हमने किए हम उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे। आज ये पूरे देश के लिए संदेश है कि कैसे हमारे खिलाफ साजिश रची गई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8