खून की कमी दूर करने के लिए शुरू हुआ अभियान

झारखंड
Spread the love

  • खूंटी जिला चैता महासमिति ने आगे आकर लगाया रक्‍तदान शिविर

खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले में खून की कमी दूर करने और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से सेवा वेलफेयर सोसाईटी ने समुदाय के साथ मिलकर अभियान की शुरुआत की है। इससे प्रभावित होकर खूंटी जिला चैता महासमिति के सदस्यों ने रक्तदान करने का निर्णय लिया। इसके आलोक में चैता महासमिति के प्रबुद्ध सदस्यों ने सेवा वेलफेयर सोसाईटी की मध्यस्तता में सदर अस्‍पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से 30 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें समिति के 14 सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन डीसी लोकेश मिश्रा के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने कि‍या।

लोगों में जागरुकता की कमी

मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि अब जिले में किसी को खून की कमी से मरने नहीं दि‍या जाएगा। खूंटी जिला चैता महासमिति व सेवा वेलफेयर सोसाईटी के इस कार्य की उन्होंने प्रशंसा की। सीएस ने कहा कि खूंटी में जरूरत के अनुसार खून नहीं मिल पाता है। इसकी वजह यहां रक्तदान को लेकर लोगों में जागरुकता की कमी है। अब जागरुकता अभियान चलाने के साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही खूंटी से खून की कमी दूर हो जाएगी।

लोग ब्लड डोनेट नहीं करते

ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ वीनू वंदना कहती है कि खूंटी में लगातार मरीजों के लिए खून की जरूरत बढ़ती ही जा रही है। जागरुकता के अभाव में लोग ब्लड डोनेट नहीं करते। थैलेसीमिया व सिकल सेल मरीजों व गर्भवती महिलाओं के लिए खून की जरूरत बढ़ रही है, जिसे ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर व लोगों को जागरूक कर दूर किया जा सकता है।

युवा रक्‍तदान के लिए आगे आएं

विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो ने युवाओं से आग्रह किया कि वे रक्तदान करें। खूंटी में खून की काफी कमी है। चैता महासमिति को उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चैता महासमिति की तरह ही अन्य संस्थाओं व संगठनों को इस अभियान से जुड़कर रक्तदान करना चाहिए।

समाज के लिए बड़ा सवाल

जिला चैता महासमिति के सुशील राय ने कहा कि जिले में खून की कमी को देखते हुए संगठन के सदस्यों की संवेदना जागी। महासमिति ने रक्तदान करने का निर्णय लिया। अगर कोई खून की कमी से मरता है, तो यह समाज के लोगों के लिए बड़ा सवाल बन जाता है। इस कारण सामाजिक दायित्वों का निर्वहण करते हुए हम रक्तदान कर रहे हैं। हर युवा को साल में दो बार रक्तदान करना चाहिए।

आयोजन में इनका योगदान

शिविर को सफल बनाने में चैता महासमिति के कंचन सिंह, कौशल कुमार, सुभाष चंद्र गुप्ता, संजय कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, रंजय सिंह, सुशील राय, सदर अस्पताल के संतोष कुमार सिंह, ब्लड बैंक के अनूज झा, सुजीत नाग, पूनम भेंगरा, सुशांत कुमार, सुनीता देवी समेत सेवा वेलफेयर सोसाईटी के सदस्यों ने अपना योगदान दिया। 

इन लोगों ने किया रक्तदान

अजय कुमार, कौशल कुमार, रामजय सिंह, मयंक शरण, कंचन कुमार सिंह, सुभाष चंद्र गुप्ता, उत्तम कुमार, हिमांशु कुमार, अभिषेक भूषण, धनंजय कुमार, दयानाथ राय, प्रमोद कुमार, एमके सिंह व अभिषेक भूषण शामिल हैं।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT