नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले इन रास्तों पर जाने से करें परहेज, एडवाइजरी जारी, जरूर पढ़ें

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की है। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे होगा।

इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसी को देखकर बाहर निकलें, नहीं तो आप जाम में फंस सकते हैं और काफी देर तक ट्रैफिक की परेशानी से जूझना पड़ सकता है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि रविवार को रफी मार्ग से होते हुए मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग, विजय चौक का पूरा इलाका और नई दिल्ली के कई इलाके दिल्ली पुलिस अपने कंट्रोल में ले लेगी।

दो बजे से इन इलाकों में कोई प्राइवेट गाड़ी नहीं जा पाएगी। केवल उसी गाड़ी को एंट्री दी जाएगी, जिनके पास पास होगा। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा कारणों की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

वीवीआईपी सुबह राजघाट और सदैव अटल का दौरा करेंगे। सुबह 6।45 से 8।45 तक राम चरण अग्रवाल चौक, दिल्ली गेट, राजघाट चौक, शांति वन क्रॉसिंग, वाई पॉइंट सलीम गढ़, गीता कॉलोनी फ्लाइओवर और सुभाष पार्क टी पॉइंट इन जगहों पर डायवर्जन रहेगा।

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था पर डीसीपी ट्रैफिक नई दिल्ली रेंज प्रशांत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कल के समारोह के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बहुत ही व्यापक सख्त इंतजाम किए गए हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से तकरीबन 1100 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, सभी लोगों को कल के कार्यक्रम के लिए पहले से ही जानकारी दे दी गई है। लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा व्यवस्था को काफी दुरुस्त कर दिया गया है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक आदेश जारी करते हुए दिल्ली को 9 और 10 जून को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है।

पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अपने आदेश में कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 द्वारा मिली गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए शपथ ग्रहण समारोह को मद्देनजर दिल्ली के हवाई क्षेत्र को 9 और 10 जून को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इसका पालन नहीं करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।