कोवैक्सिन को WHO की हरी झंडी! किसी भी देश में हो सकेगा इस्तेमाल

नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। भारत में निर्मित स्वदेशी कोविड टीके कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिल गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टेक्निकल एडवाइजरी टीम ने कोवैक्सिन का 18 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी की सिफारिश की है।

अब इस वैक्सीन का इस्तेमाल दुनिया के किसी भी देश में हो सकेगा। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने कोवैक्सिन की सेल्फ लाइफ 12 महीने तक पहले ही बढ़ा चुका है। अब कोवैक्सिन को उसके निर्माण की तारीख के 12 महीने बाद तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।