रांची। गोस्सनर कॉलेज में चल रहे एंकरिंग वर्कशॉप के दूसरे दिन 17 मई को विद्यार्थियों को ग्राउंड रिपोर्टिंग, एंकरिंग, वॉइस मॉड्यूलेशन से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत एमसीबीपी की एचओडी महिमा गोल्डन बिलुंग ने किया।
कार्यशाला में आए अतिथि को प्रो. अनुज कुमार ने गोस्सनर महाविद्यालय की पत्रिका गोस्सनर संवाद और पटका देकर सम्मानित किया। मौके पर इंस्टाग्राम के द फॉलोअप वेब पेज के संजय रंजन ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। ग्राउंड रिपोर्टिंग से जुड़ी बातों को बताया। उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हर विद्यार्थी को अखबार पढ़ने के सलाह दिए।
दूसरे सत्र में द रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के एंकर और रांची निवासी अनुप आर्या ऑनलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ जुड़े। अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के भी उत्तर दिए। करियर को लेकर भी बात की।
इस दौरान पत्रकारिता विभाग के प्रो. महिमा गोल्डन बिलुंग, प्रो. अनुज कुमार, प्रो. संतोष कुमार सहित विद्यार्थी भी मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8