रोटरी क्लब अग्रवाल मण्डी टटीरी ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। रोटरी क्लब अग्रवाल मण्डी टटीरी और जिला ब्लड़ बैंक बागपत ने संयुक्त रूप से 26 मई को अग्रवाल धर्मशाला टटीरी में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में डिस्ट्रिक्ट 3100 के गवर्नर अशोक कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि और जिला ब्लड़ बैंक की प्रभारी डॉ ऐश्वर्या चौधरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर में 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। हम रक्तदान करके जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण योगदान करते है। डॉ ऐश्वर्या चौधरी ने कहा कि अस्पतालों में निरन्तर खून की मांग रहती है। ब्‍लड बैंक खून की पर्याप्त आपूर्ति बनाये रखने के लिए रक्तदाताओं पर निर्भर रहते हैं। इस नेक कार्य में रोटरी क्लब जैसी संस्थाएं महत्वपूर्ण योगदान करती है।

डॉ चौधरी ने कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक और वजन 50 किलोग्राम से अधिक है वह व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदाता रक्तदान करते समय 3 महीने का समय अन्तराल अवश्य रखें।

रोटरी क्लब अग्रवाल मंडी टटीरी के अध्यक्ष अंकुर पंडित ने कहा कि रक्तदान के महत्व का हमें तब अहसास होता है, जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति रक्त की वजह से जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है।रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से आत्म संतुष्टि मिलती है। हमारा शरीर अन्दर से और मजबूत होता है। लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करें।

रोटरी क्लब अग्रवाल मंडी टटीरी के मुख्य संयोजक संजीव शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष हरिओम शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव गोयल, सचिव दीपक गोयल, कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग उर्फ आशु ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए धन्यवाद कहा। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता विपुल जैन, रामबाबू, प्रवीण चौधरी, नितिन मानव, राजेश कुमार, प्रवीण गोयल, उमादत शर्मा, आशु गोयल, मोंटी शर्मा, मनोज गुप्ता, सोनू गुप्ता, रोहित गोयल आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8