
सिल्ली। लोक सभा चुनाव को लेकर सिल्ली में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इलाके में आगामी 25 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
जानकारी के मुताबिक सिल्ली प्रखंड के 66 भवनों में 94 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदानकर्मियों के ठहरने के लिए इलाके में छह कलस्टर बनाए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को ठहरने के लिए क्षेत्र में चार सीएपीएफ आवासों की व्यवस्था की गई है। कलस्टर एवं सीएपीएफ परिसर में बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था की गई है।