रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अस्पताल में दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सेंटर फॉर साइट महिंद्रा कॉरपोरेशन ग्रुप के माध्यम से नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आंख के रोगों से ग्रस्त 72 रोगियों की जांच की। उचित परामर्श दिया।
चिकित्सकों के साथ विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर वर्मा ने रोगियों के बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन,चेस्ट, एब्डोमेन, जोड़ों के दर्द, चर्म रोग, थायराइड, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, ब्रेन हेमरेज इत्यादि रोगों की जांच की। जांच के बाद रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गयी।
शिविर में कुलपति डॉ एससी दुबे ने छात्रों, कर्मचारियों और पदाधिकारियों से समय-समय पर आंखों की नियमित जांच कराते रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इससे गंभीर नेत्र रोगों से बचाव संभव है। नेत्र गंभीर रूप से ग्रसित होने से इलाज में कठिनाइयां होती है। आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जाने की आशंका बन जाती है।
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएस वर्मा ने सलाह दी कि नेत्र रोग की छोटी से छोटी परेशानियों को भी नजरअंदाज नहीं करें अन्यथा भविष्य में गंभीर नेत्र रोग होने की आशंका बढ़ जाती है। आंख की रोशनी भी जा सकती है।
विश्वविद्यालय के नियंत्रक अफताब मोहसिन, सहायक नियंत्रक नंदकिशोर, मुमताज आलम, असुनता प्यारी एक्का, एलिसा एक्का, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 14 छात्र, एग्रीकल्चर कॉलेज के 10 छात्र, कॉलेज ऑफ़ फॉरेस्ट्री के 11 छात्र, 30 आकस्मिक कर्मचारियों ने नेत्र जांच कराई। नेत्र जांच टीम में डॉ कविता शर्मा, संजीव कुमार, राजीव कुमार, वीर चंद्र पटेल, संजय और अन्य स्पेशलिस्ट चिकित्सक शामिल थे।
जांच के दौरान मोतियाबिंद के चार, आंख की रोशनी से संबंधित 16 और अन्य बीमारियों से ग्रसित 20 मरीज पाए गए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8