छत्तीसगढ़। मरने का डर किसे नहीं होता, तभी तो छत्तीसगढ़ में तीन इनामी नक्सलियों समेत 33 ने सरेंडर कर दिया। बता दें कि, भाजपा की सरकार आने के बाद से ही लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ साय सरकार ने नक्सलियों से बातचीत के रास्ते खुल रखे हैं।
नक्सलियों की खोखली विचारधारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग आकर पांच लाख के तीन ईनामी सहित 33 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा कर ली है। पुलिस के आला अफसरों के सामने इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी है। इसके साथ ही इस वर्ष अब तक पुलिस ने जहां 189 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी तरफ 109 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
शनिवार को यहां सीआरपीएफ डीआईजी एसके मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव तथा पुलिस व सीआरपीएफ के आला अफसरों के सामने नक्सल पंथ से तौबा करते हुए 2 लाख का ईनामी पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 का पार्टी सदस्य राजू हेमला उर्फ ठाकुर पिता पाण्डु हेमला उम्र 35 निवासी बीरागूड़ापारा कोरसागुड़ा, 2 लाख का ईनामी कंपनी नम्बर 5 प्लाटून नम्बर 1 ए सेक्शन पार्टी सदस्या सामो कर्मा उर्फ रनिता पिता भीमा कर्मा उम्र 24 निवासी दुगोली, 1 लाख का ईनामी पुसनार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष सुदरु पुनेम उर्फ हिरोली सुदरु पिता भोस्कु पुनेम उम्र 30 निवासी गायतापारा हिरोली, सहित जनताना सरकार सदस्य व मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर सुखराम माड़वी पिता सन्नू उम्र 25 निवासी केशामुंडी, भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर सुरेश कुंजाम पिता मासा कुंजाम उम्र 23 निवासी दुगोली, पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर आयतु पुनेम उर्फ डोगुम पिता सोमा पुनेम उम्र 30 निवासी गायतापारा हिरोली, हिरोली भूमकाल मिलिशिया सी सेक्शन कमाण्डर रमेश पुनेम उर्फ पोजा पिता बुधराम पुनेम उम्र 29 निवासी सरपंच पारा हिरोली, डुमरी पालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर पायकु मड़काम पिता हिड़मा मड़काम उम्र 30 निवासी इंदड़पारा करका, डुमरीपालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर आयतु कुंजाम पिता मासा कुंजाम उम्र 22 निवासी दुगोली ने सरेंडर कर दिया।