तीन दिनों में घर बैठे पलामू के 333 मतदाताओं ने डाले वोट

झारखंड
Spread the love

पलामू। झारखंड के पलामू लोकसभा सीट के लिए 2 मई से वोट फ्रॉम होम की सुविधा शुरू की गयी है। इसके तहत 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाता घर से ही मतदान कर रहे हैं। पलामू जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के 478 मतदाताओं से उनके घर पर मतदान कराया जाना है। इसी क्रम में तीन दिनों में 333 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया। आज 99 मतदाताओं से उनके घर पर ही मतदान कराया गया।

पोलिंग टीम पूरे दल बल के साथ उनके घर पर पहुंची और मतदान कराया। आज कुल 13 मार्गों पर टीम ने मतदान कराया, जिसमें 72 मतदाता 85 वर्ष के उपर थे, जबकि 27 दिव्यांग मतदाता शामिल थे। इसके पूर्व 3 मई को 110 मतदाताओं से उनके घर पर ही वोट कराया गया। इसमें 68 मतदाता 85 वर्ष के उपर और 42 दिव्यांग मतदाता थे। होम वोटिंग के पहले दिन 124 वोटरों से उनके घर पर ही मतदान कराया गया था।

बता दें कि जो वोटर चलने-फिरने में असमर्थ हैं और वो वोट डालने के लिये पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते, उनके लिये घर पर ही वोट करने की सुविधा प्रदान की गई है। यह अभियान 2 मई से 7 मई तक चलाया जायेगा। जो मतदाता इस दौरान छूट जायेंगे, उनसे दोबारा 9 और 10 मई को मतदान कराया जायेगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8